breaking news

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए बंगाल सरकार ने किया 10 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी का गठन

बंगाल

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर से निपटने की तैयारियों के लिए 10 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है।

 

यह कमेटी कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की रणनीति तैयार करेगी। इसके साथ ही बच्चों और महिलाओं को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था की मूलभूत सुविधाएं तैयार करने का सुझाव देगी।

 

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही तीसरी लहर से मुकाबले के लिए अस्पतालों में महिलाओं के लिए और बेड आवंटित करने घोषणा की है। सीएम ममता बनर्जी ने इस बाबत अधिकारियों के साथ बैठक की थी।बैठक के बाद यह फैसला किया गया है।

10 सदस्यीय विशेषज्ञ कमेटी का किया गठन

10 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) फिजिशियन जीके धाली हैं। अन्य सदस्यों में डॉक्टर मैत्रेयी बंद्योपाध्याय (एसएसकेएम), दिलीप पॉल (बीसी रॉय चिल्ड्रन हॉस्पिटल), योगीराज रॉय (ट्रॉपिकल मेडिसिन स्कूल), मृणाल कांति दास (एसएसकेएम), विभूति साहा (ट्रॉपिकल मेडिसिन स्कूल), आशुतोष घोष (एसएसएमके), ज्योतिर्मय पाल (आरजी कर हॉस्पिटल्स) और अभिजीत चौधरी (SSKM) आदि शामिल हैं।

Share from here