WCL 2024 – वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है। बर्मिंघम में खेले गए फाइनल मैच को युवराज सिंह की अगुवाई में इंडिया चैंपियंस ने आसानी से जीत लिया।
WCL 2024
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 156 रन बना सकी और जवाब में इंडिया चैंपियंस ने रायडू के अर्धशतक की बदौलत 19.1 ओवर में मुकाबला जीत लिया।
अंबाती रायडू ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए महज 30 गेंदों में 50 रन बनाए। यूसुफ पठान ने 30 रन बनाए। वहीं, युवराज 15 और इरफान पांच रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान के लिए आमिर ने दो विकेट चटकाए जबकि सईद अजमल, वहाब रियाज और शोएब मलिक को एक-एक विकेट मिला।
