पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज हो सकता है। चुनाव आयोग शुक्रवार शाम को 4:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। माना जा रहा है कि इसमें चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल में आने वाले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं।
