पश्चिम बंगाल – 24 घंटे में कोरोना के 1274 नए मामले

बंगाल

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1274 कोरोना के मामले सामने आए है। जिसमें कोलकाता से 399, उत्तर 24 परगना से 344 और हावड़ा से 112 मिले है। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5,88,189 हो गई है। 24 घंटे में 534 को डिस्चार्ज किया गया है। इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 10,331 हो गया है। राज्य में अब 6513 एक्टिव केस हैं।

Share from here