पश्चिम बंगाल – 24 घंटे में मिले 2282 संक्रमित, 35 की मौत

बंगाल

सनलाइट। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना के 2282 संक्रमित मिले हैं जिनमे कोलकाता से 645, उत्तर 24 परगना से 574 और हावड़ा से 213 मिले हैं। जिसके बाद अबतक कुल मामलों की संख्या 44769 हो गई है।

24 घंटे में 1535 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 26418 हो गई है। 24 घंटे में 35 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1147 हो गया है। राज्य में अब 17204 एक्टिव केस हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सप्ताह में दो दिन सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा आज की जा चुकी है जिसके अनुसार इस सप्ताह राज्य में बृहस्पतिवार और शनिवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

Share from here