पश्चिम बंगाल – कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 2436 संक्रमित, कोलकाता से 795

बंगाल

सनलाइट। राज्य में कोरोना का कहर जारी है और 24 घंटे में कोरोना के 2436 संक्रमित मिले हैं जिनमे कोलकाता से 795, उत्तर 24 परगना से 545 और हावड़ा से 303 मिले हैं। जिसके बाद अबतक कुल मामलों की संख्या 51757 हो गई है।

24 घंटे में 2006 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 31656 हो गई है। 24 घंटे में 34 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1255 हो गया है। राज्य में अब 18846 एक्टिव केस हैं।

Share from here