पश्चिम बंगाल – भाजपा ने जारी की तीसरे और चौथे चरण के लिए प्रत्याशियों की सूची, सांसद बाबुल सुप्रियो और लॉकेट चटर्जी भी लड़ेंगे चुनाव बंगाल March 14, 2021sunlight सनलाइट। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तीसरे चौथे चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं। जिसमे मंत्री और सांसद भी है। हावड़ा उत्तर से उमेश राय, हावड़ा मध्य से संजय सिंह को हावड़ा दक्षिण से रंतिदेव सेनगुप्ता को टिकट दिया है। Post Views: 667 Share from here