बंगाल चुनाव – पांचवे चरण के चुनाव के बीच गृहमंत्री अमित शाह बंगाल में

बंगाल

आज पश्चिम बंगाल चुनाव का पांचवा चरण है जिसमे 45 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह आज आज बंगाल दौरे पर हैं जहाँ वे 2 सभा और 1 रोड शो करेंगे।

https://sunlightnews.co.in/ec-on-west-bengal-election-new-guidelines/

दोपहर 12:15 बजे अमित शाह का रोड शो आमडांगा में होना है। इसके बाद वे चोपड़ा में 2 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और आउसग्राम में 3:45 पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Share from here