आज पश्चिम बंगाल चुनाव का पांचवा चरण है जिसमे 45 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह आज आज बंगाल दौरे पर हैं जहाँ वे 2 सभा और 1 रोड शो करेंगे।
https://sunlightnews.co.in/ec-on-west-bengal-election-new-guidelines/
दोपहर 12:15 बजे अमित शाह का रोड शो आमडांगा में होना है। इसके बाद वे चोपड़ा में 2 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और आउसग्राम में 3:45 पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
