पश्चिम बंगाल – पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान आज

बंगाल
पश्चिम बंगाल में आज पहले चरण का मतदान है। आज सुबह 7.00 बजे से शाम 6:30 बजे तक कड़ी सुरक्षा में मतदान होगा। मतदान के पहले चरण में पांच जिलों में 30 विधानसभा क्षेत्रों में 730 कंपनी केंद्रीय बल तैनात किया गया है। 
आज बांकुड़ा जिले की चार, पश्चिम मेदिनीपुर की छह, झाड़ग्राम की चार, पूर्व मेदिनीपुर की सात और पुरुलिया की नौ सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 191 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
पहले चरण में मतदान के दौरान केंद्रीय बल की 730 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें बांकुड़ा में 92 कंपनी, पश्चिम मेदिनीपुर में 139 कंपनी, पूर्व मेदिनीपुर में 169, पुरुलिया में 189 और झाड़ग्राम में 144 कंपनी केंद्रीय बल की टीम तैनात रहेगी। 
चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में बंगाल पुलिस के जवान नहीं रहेंगे। इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 73,80,942 है।

इन विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान

राज्य में पहले चरण में जिन 30 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें पटाशपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुरी (एसी), कांथी दक्षिण, रामनगर, एगरा, दांतन, नयाग्राम (एसटी), गोपीबल्लभपुर, झाड़ग्राम, केशियारी (एसटी), खड़गपुर, गड़बेता, सालबनी, मेदिनीपुर, बिनपुर (एसटी), बांदवान (एसटी, बलरामपुर, बाघमुंडी, जयपुर, पुरुलिया, मानबाजार( एसटी), काशीपुर, पारा (एससी), रघुनाथपुर (एससी), सातलोता (एससी) छतना, रानीबांध (एसटी) और रायपुर पर मतदान होगा।
 

इन 30 सीटों में से 27 पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी

पिछले विधानसभा चुनाव में इन 30 सीटों में से 27 पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने दो व आरएसपी ने एक सीट जीती थी। भाजपा का पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर खाता नहीं खुल पाया था, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में इन जिलों में शानदार प्रदर्शन के बाद भाजपा को इस बार यहां काफी उम्मीदें हैं।  

तृणमूल कांग्रेस पुरुलिया की जॉयपुर सीट पर कर रही है निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन

तृणमूल कांग्रेस पुरुलिया की जॉयपुर सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है। यहां उसके आधिकारिक उम्मीदवार उज्ज्वल कुमार का नामांकन पत्र विसंगतियों की वजह से खारिज हो गया था।

बीजेपी भी 29 सीटों पर किस्मत आजमा रही है और बाघमुंडी सीट पर झारखंड की उसकी सहयोगी पार्टी आजसू ने अपना उम्मीदवार उतारा है। 

Share from here