west Bengal Assembly

West Bengal Assembly – पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र आज से

कोलकाता

West Bengal Assembly – राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरआत आज यानी 25 नवम्बर से हो रही है।

West Bengal Assembly

सत्र का पहला दिन शोक प्रस्ताव के बाद समाप्त हो जाएगा। मंगलवार से पूरा सत्र शुरू होगा। इस सत्र में संविधान दिवस पर चर्चा होगी।

इसके अलावा तृणमूल, वक्फ बोर्ड से जुड़ा एक बिल भी पास कराने की सोच रही है। ऐसा ही संकेत स्पीकर बिमान बनर्जी के भाषण में भी मिला।

इसके अलावा कोलकाता नगर निगम से जुड़ा विधेयक भी पेश किये जाने की संभावना है। सत्र 10 दिसंबर को समाप्त होगा।

विपक्ष, आरजीकर घटना को लेकर राज्य सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है। नतीजतन, जब सत्र शुरू होगा तो इस मुद्दे पर विधानसभा में गहमागहमी बढ़ सकती है।

उसके जवाब में राज्य भर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से उठाए जाने वाले सभी कदमों के साथ सरकार तैयार रहेगी।

Share from here