राज्य में जारी पाबंदियों के बीच आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कल से बैंक शाम 5 बजे तक खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्मी भंडार योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में पैसे जाएंगे जिसके लिए बैंक अकॉउंट जरूर है। कई लोगों के अकॉउंट नहीं है। और अकॉउंट खुलाने के लिए बैंक का काम बढ़ेगा जिसे देखते हुए कल से शाम 5 बजे तक बैंक खुलेंगे। इससे पहले बैंक 3 बजे तक खुल रहे थे।
