West Bengal – आज बंगाल भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य और अन्य बंगाल भाजपा के सांसद दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
West Bengal
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बीते कल अमित शाह के साथ बैठक की जानकारी साझा की थी। इस बैठक में क्या चर्चा होगी, इसे लेकर भाजपा के अंदर चर्चा शुरू हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक, बंगाल भाजपा ने ही शाह से मिलने का समय मांगा था। माना जा रहा है कि इस बैठक में एसआईआर माइग्रेंट वर्कर्स को लेकर बात हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि आज ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी टीएमसी पार्टी के सांसदों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगी।