West Bengal Bye Election – 6 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव केंद्रीय बलों की सुरक्षा में होंगे।
West Bengal Bye Election
राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती करने का फैसला किया है। फिलहाल 89 कंपनियां भेजी जा रही हैं जिसमे 24 कंपनी सीआरपीएफ, 30 कंपनी बीएसएफ, 12 कंपनी सीआईएसएफ, IIBP की 10 कंपनियां, SSB की 13 कंपनियां होंगी।
इससे पहले भी राज्य में कई उपचुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती की जा चुकी है। इस बार केंद्रीय बल काफी पहले बंगाल पहुंचेंगे।
इस महीने की 25 तारीख तक बंगाल के 6 केंद्रों पर केंद्रीय बल पहुंच जाएंगे। पश्चिम बंगाल में 13 नवंबर को 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं।
तालडांगा, सीताई, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और मदारीहाट पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से 5 सीटों पर तृणमूल का कब्जा था, मदारीहाट बीजेपी के खाते में था।
