cm Mamata Banerjee

हाईकोर्ट में ममता सरकार को लगा झटका, पुनर्विचार की याचिका हुई खारिज

बंगाल

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा मामले में ममता बनर्जी की सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट में झटका लगा है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार के चुनाव के बाद की हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को वापस लेने के लिए न्यायालय में पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दी है।

 

इसके साथ ही कलकत्ता हाईकोर्ट की पांच न्यायाधीशों की पीठ ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को राज्य का दौरा करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश को बहाल रखा है, जिसके तहत NHRC की टीम विभिन्न इलाकों का दौरा कर रिपोर्ट पेश करेगी। राज्य सरकार ने इस आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की थी।

Share