cm mamata met governor dhankhar

ममता बनर्जी ने राज्यपाल धनखड़ को ट्विटर पर किया ब्लॉक, राज्यपाल धनखड़ ने दिया जवाब

बंगाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार के बीच तकरार तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करा दिया है। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल प्रत्येक दिन ट्विटर पर ऐसी-ऐसी बातें ट्विट करते हैं, जो उन्हें परेशान करती है। 

राज्यपाल ने ममता बनर्जी को दिया जवाब

राज्यपाल ने उनके ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने का जवाब दिया है। राज्यपाल ने ट्वीट किया, “संविधान के अनुच्छेद 159 के तहत यह सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य है कि राज्य में कोई भी संवैधानिक मानदंड और कानून के नियमों को “ब्लॉक” नहीं किया जा सकता है, जो  “भारत के संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखते हैं”।

 

उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा, अनुच्छेद 167 के तहत यह मुख्यमंत्री का संविधान “कर्तव्य” है कि वह राज्य के मामलों के प्रशासन और कानून के प्रस्तावों से संबंधित ऐसी जानकारी प्रस्तुत करे जो राज्यपाल मांगे। राज्यपाल को दो साल से सूचना “ब्लॉक” क्यों?

Share from here