West Bengal – CRPF की तैनाती को लेकर पश्चिम बंगाल सेक्टर के आईजी नियमित रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजेंगे।
West Bengal CRPF
बताया जा रहा है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि हालात के मुताबिक बलों का सही इस्तेमाल किया जा सके। 29 मार्च से प्रतिदिन सुबह 10 बजे तक रिपोर्ट ईमेल से देनी होगी।
विपक्ष का आरोप है कि बंगाल में किसी भी चुनाव में केंद्रीय बलों का एक हिस्सा निष्क्रिय रहता है। इस बार लोकसभा चुनाव में आयोग यह तस्वीर बदलना चाहता है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव घोषणा के दिन इस बारे में कहा था कि राज्यों में जाने वाली फोर्स की मात्रा का उचित तरीके से तैनाती की जानी चाहिए।फोर्स को कहीं रखने, काम नहीं कराने की घटना नहीं होनी चाहिए।
अब सीआरपीएफ ने उस फोर्स को लेकर एक कदम आगे बढ़ाया है। केंद्रीय बलों की तैनाती से लेकर, बल कहां काम कर रहे हैं, इसकी कड़ी निगरानी होगी।
सीआरपीएफ राज्य सेक्टर आईजी को निर्देश दिया गया है कि केंद्रीय बलों की स्थिति रिपोर्ट हर दिन सुबह 10 बजे गृह मंत्रालय की निर्दिष्ट ईमेल आईडी पर जमा की जानी चाहिए।
इस राज्य में केंद्रीय बलों की 150 कंपनियां पहले ही आ चुकी हैं। मतदान के दिन की घोषणा से पहले ही जिले में सेना प्रवेश कर चुकी है और गश्त भी शुरू कर दी है।