नंदीग्राम मामले पर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिक्योरिटी डायरेक्टर को पद से हटा दिया है।साथ ही ईस्ट मिदनापुर के DM भी हटाए गए हैं। इसके अलावा SP पर भी एक्शन लिया गया। SP को भी हटा दिया गया है।
बता दें कि आयोग की बैठक में राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक की उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है। समिति को इस मामले की जांच कर जल्द जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा गया।
