राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया था। अब जब कोरोना के मामले कम हो रहे हैं तो राज्य सरकार फिर से स्कूल खोलने पर विचार कर रही है। अंतिम फैसला मुख्यमंत्री लेंगे। यह बात राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कही।
स्कूली बच्चों को कोविड वैक्सीन दी जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार स्कूल खोलने पर विचार कर रही है। ब्रत्य बसु ने कहा, हम पूरा स्कूल खोलना चाहते हैं। मुख्यमंत्री खुद मामले की समीक्षा कर रही हैं।