sunlight news

बंगाल में दो दिनों तक होती रहेगी बारिश

बंगाल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि दो दिनों तक उत्तर बंगाल के इलाके में भारी बारिश होगी। सोमवार रात से ही बारिश की शुरुआत हो गई थी जो मंगलवार सुबह भी जारी है।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कालिमपोंग, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में 300 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। यहां पहले से ही जल जमाव की स्थिति है, जिसकी वजह से हालात के और अधिक बिगड़ने की आशंका है। इसलिए राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही स्थानीय प्रशासन को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कह दिया गया है।
इसके अलावा राजधानी कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, नदिया, बीरभूम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिले में भी भारी बारिश होगी। मछुआरों को समुद्र में जाने की मनाही है। बताया गया है कि मंगलवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस है।
Share from here