पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। 10 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान किया जाना है। उससे पहले आज बंगाल में ताबड़तोड़ रैलियां होंगी।
राज्य में 6 अप्रैल तक 3 चरण के मतदान हो चुके हैं. अभी भी यहां पांच चरणों के चुनाव बाकी हैं। बंगाल में आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैलियां हैं तो वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अलीपुरद्वार, दीनहाटा, मेकलीगंज में रोड शो करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी कई जगहों पर रैली हैं। वहीं सपा सांसद जया बच्चन बंगाल में टीएमसी के पक्ष में रोड शो करेंगी।
