West Bengal – नंदिनी चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी बन गई हैं। बुधवार शाम को नबान्न की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में इसकी घोषणा की गई।
West Bengal
इससे पहले वे होम, हिल्स और टूरिज्म डिपार्टमेंट की सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रही थीं। नंदिनी चक्रवर्ती ने मनोज पंत की जगह ली है।
मनोज पंत मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रधान सचिव बनें हैं। जगदीश प्रसाद मीणा राज्य के नए होम सेक्रेटरी बनें हैं।
मनोज पंत का टर्म पहले ही खत्म हो चुका है। बाद में उस टर्म को बढ़ा दिया गया था। उस बढ़े हुए टर्म के दौरान वे पिछले 6 महीने से चीफ सेक्रेटरी का काम संभाल रहे थे।
आज, 31 दिसंबर को वह टर्म खत्म हो गया। चुनाव से पहले, 6 महीने और टर्म बढ़ाने के लिए उनकी एप्लीकेशन दिल्ली में DOPT को भेजी गई थी। बाद में, उसे रिजेक्ट कर दिया गया।
