राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बताया कि फिलहाल लोकल ट्रेनें नहीं चलेंगी। ये फैसला सितंबर में अनुमानित कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लिया गया है।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकल ट्रेन को चलाने के लिए वैक्सिनेशन सही संख्या में होना जरूरी है। जो कि वैक्सिन न मिलने के कारण ठीक से नही हो पा रहा है।
साथ ही रात्रि कर्फ्यू में ढील दी गई है। अब रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा जो पहले रात 9 से सुबह 5 बजे तक था। बाकी पाबंदियां 30 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।