पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सरकारी स्कूल, अकना यूनियन हाई स्कूल की 10वीं कक्षा के एक टेस्ट में 2 ऐसे सवाल पूछे गए जो शायद नहीं पूछे जाने चाहिए थे।
पहला सवाल था “जय श्री राम” के नारे का क्या दुष्प्रभाव हैं”? और दूसरा सवाल था “कट मनी लौटाने से लोगों को क्या फायदा होगा”। ये सवाल बंगाली के पेपर में पूछे गए थे। 10वीं कक्षा का यह टेस्ट 5 अगस्त को हुआ था।
इन सवालों का चयन बांग्ला भाषा के शिक्षक सुभाशीष घोष ने किया था। जिसके बाद अभिभावकों ने संस्थान के सामने घोष के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
