breaking news

पश्चिम बंगाल – कोरोना ने ली स्वास्थ्य अधिकारी गौतम चौधरी की जान

बंगाल
पश्चिम बंगाल में कोरोना ने राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी गौतम चौधरी की जान ले ली है। परिजनों ने बताया है कि अप्रैल के अंत में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद गौतम चौधरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था।
हालत बिगड़ने पर एक अस्पताल से दूसरे और तीसरे में शिफ्ट करना पड़ा था लेकिन आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया। वे राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन की आपूर्ति और वितरण की अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे।
इसके अलावा राज्य में गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मुफ्त एंबुलेंस का दायित्व भी उन्हीं का था। उनके निधन पर चिकित्सा जगत में शोक की लहर है।
Share from here