sunlight news

टूटे एक्सल बॉक्स के सहारे बांद्रा-पटना एक्सप्रेस आ गई इटारसी

मध्य प्रदेश

इटारसी। मंगलवार को मध्यप्रदेश में एक बार फिर रेल कर्मियों की लारवाही सामने आई है। दरअसल, बांद्रा-पटना एक्सप्रेस मंगलवार को टूटे एक्सल बॉक्स के साथ इटारसी स्टेशन तक आ गई। मामले की जानकारी तब लगी, जब कैरिज एंड वेगन विभाग के कर्मचारियों ने इटारसी स्टेशन पर ट्रेन की जांच की, तो उन्हें एसी ए-1 बोगी का स्प्रिंग टूटा दिखा। गनीमत यह रही कि रास्ते में कोई हादसा नहीं हुआ और ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई।
बांद्रा से बीती रात (सोमवार) रवाना हुई बांद्रा-पटना एक्सप्रेस मंगलवार को अलसुबह 4.25 बजे भुसावल पहुंची थी, तब तक ट्रेन में सब कुछ सामान्य था, लेकिन ट्रेन के एसी कोच ए-1 का एक्सल बॉक्स भुसावल के बाद रास्ते में कहीं टूट गया और वह सुबह 9.20 बजे टूटे स्प्रिंग के साथ इटारसी स्टेशन पहुंची। बता दें कि इटारसी स्टेशन पर इस ट्रेन का 15 मिनट का स्टापेज रहता है और इस दौरान यहां ट्रेन में पानी भरने, साफ-सफाई करने के साथ रेल कर्मी ट्रेन के पहियों की जांच करते हैं। मंगलवार को ट्रेन इटारसी स्टेशन के पांच नम्बर प्लेटफार्म पर पहुंची, तो कैरिज एंड वेगन विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेन की जांच की। इस दौरान उन्हें ए-1 कोच के एक्सल बॉक्स में फाल्ट नजर आया। बॉक्स टूटा हुआ था। सूचना मिलने पर रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और कोच को ट्रेन से अलग करवाया। इसके बाद एसी कोच की जगह एक स्लीपर कोच लगाकर यात्रियों को उसमें शिफ्ट किया और करीब ढाई घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया।
स्टेशन प्रबंधक एसके जैन ने बताया कि एक्सेल बॉक्स रास्ते में टूटा होगा, जिसकी जानकारी रेल कर्मियों को नहीं लग पाई। इटारसी में जांच के दौरान इसकी जानकारी लगी, तो कोच को बदल दिया गया। अगर ट्रेन इसी हालत में रवाना हो जाती, तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी। एसी कोच उपलब्ध नहीं होने के कारण उसकी जगह स्लीपर कोच लगाया गया। करीब ढाई घंटे की देरी से ट्रेन को रवाना किया गया। फाल्ट मिलने के बाद कोच को यार्ड में पहुंचाया गया है, जहां उसकी मरम्मत की जाएगी।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *