yash Toxic - A Fairy Tale For Grown Ups

YASH की अगली फिल्म के नाम का ऐलान, Toxic – A Fairy Tale For Grown Ups, 2024 में इस दिन होगी रिलीज

मनोरंजन

YASH ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रखी है। इन दिनों यश अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।

YASH – Toxic – A Fairy Tale For Grown Ups

फिल्म का नाम  ‘टॉक्सिक- अ फेयरी टेल ग्रोन अप’ है। यश ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है।

फिल्म के टाइटल के साथ-साथ यश ने ये भी बताया है कि ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है।

KGF में एक गैंगस्टर का किरदार निभाने वाले यश फिल्म के टाइटल के हिसाब से फिल्म में टॉक्सिक नजर आने वाले हैं।

हालांकि, ये फिल्म कैसी होगा या इसकी क्या कहानी होगी इसका खुलासा अबतक नहीं हुआ है।

Share from here