Yoga – रोग और तनावों से बचते हुए सफल जीवन जीने की कला है योग साधना – योगाचार्य सज्जन शर्मा

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। Yoga – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को डीसीएन क्लब में डीसीएन रेजिडेंट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में डीसीएन योग क्लब द्वारा विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया।

YOGA

कार्यक्रम में ऑनलाइन (जूम) और ऑफलाइन माध्यम से भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजन की प्रेरणा प्रकाशदास महाराज द्वारा दी गई, जिन्होंने सभी को योग को अपनाने और नियमित जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

योग सत्र का नेतृत्व योगाचार्य सज्जन शर्मा ने करते हुए बताया कि जीवन में सफल होने के लिए या अध्यात्म मार्ग की सफलताओं के योग साधना उत्तम सहयोगी है।

योगाचार्य शर्मा के सानिध्य में योग के गुर सिखाते हुए सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों को सरल और प्रभावी योगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक सदस्य राजेन्द्र सांगानेरिया, प्रमोद झुनझुनवाला, संजय भावसिंहका, नीरज सराफ, उज्ज्वल टिबड़ेवाल, श्रेया चौधरी, सोनल आदि का विशेष योगदान रहा।

इनके अलावा नरेश बजाज, अर्चना अग्रवाल, अलका तुलस्यान, ममता डागा, विनय अग्रवाल, अमर एवं विद्याधर चोटिया ने सक्रिय भूमिका निभाई।

आयोजन के समन्वय में डीसीएनआरए के कोषाध्यक्ष प्रकाश तुलस्यान के विशेष योगदान की सभी ने सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को जलपान कराया गया और सभी ने योग को दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

Share from here