हावड़ा। हावड़ा के लिलुआ थाना इलाके में ब्रिज पर एक युवक का शव रक्तरंजित हालत में बरामद हुआ है। उसकी पहचान चंदन सिंह (20) के तौर पर हुई है। वह लिलुआ का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार अपराह्न तीन बजे के करीब ब्रिज पर एक व्यक्ति के रक्तरंजित हालत में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने उसे उठाकर टीएल जायसवाल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है। उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं। उसे धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया है।
पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज देख और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है। उसके घरवालों से भी बातचीत की जा रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुरानी दुश्मनी के कारण उसकी हत्या हुई है। हालांकि देर शाम तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।