Yusuf Pathan बहरमपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके चुनाव प्रचार के लिए भाई इरफान पठान आज बहरमपुर आएंगे।
भाई इरफान पठान आज यूसुफ पठान के लिए रोड-शो करेंगे। उल्लेखनीय है यूसुफ पठान के सामने कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी है।
अधीर रंजन बहरमपुर से निवर्तमान सांसद है। अधीर ने पिछले चुनाव में यहां से 80 हजार वोट से जीत दर्ज की थी। जबकि 2014 में ये अंतर साढ़े 3 लाख से ज्यादा का था।