देश के लिए कैसा रहेगा ज्येष्ठ मास

धर्म - कर्म

ज्येष्ठ मास 17 मई से शुरू होगा और 14 जून तक रहेगा। ज्योतिष प्रभाकर डॉक्टर राकेश व्यास के अनुसार ज्येष्ठ मास राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों के लिए शुभ नहीं है। राजनीतिक पार्टियों में टकराव, साम्प्रदायिक व हिंसक घटनाओं की संभावना जैसी स्थिति बनेंगी। किसी प्रमुख व्यक्ति के पद से हटने या किसी आकस्मिक दुर्घटना जैसे भी संकेत मिल रहे हैं।

 

ज्योतिष प्रभाकर व्यास के अनुसार इस मास में पक्ष – विपक्ष के नेताओं में परस्पर टकराव बढ़ेगा। सरकारी नीतियों के विरुद्ध उपद्रव, आंदोलन और तोड़फोड़ जैसी घटनाएं घटित हो सकती है। देश के कुछ हिस्सों में युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है। पड़ोसी देशों में युद्ध के हालात बन सकते हैं। मास के मध्य से दक्षिणी पश्चिमी राज्यों में भारी बारिश और मानसून की शुरुआत होने की संभावना है।

Share