नई दिल्ली। विश्व महिला मुक्केबाजी में भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। मैरीकॉम ने शनिवार को 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में यूक्रेन की हना ओखोटा को 5-0 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
इस स्वर्ण के साथ ही मैरी ने आयरलैंड की केटी टेलर को पीछे छोड़ दिया है। टेलर के नाम विश्व चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण पदक थे। भारत की यह दिग्गज मुक्केबाज यूबा के फेलिक्स सैवॉन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सैवॉन के नाम इस चैंपियनशिप में छह स्वर्ण पदक हैं। मैरीकॉम का इस प्रतियोगिता में यह छठा स्वर्ण पदक है।
मैरीकॉम के नाम विश्व मुक्केबाजी में सात पदक
मैरीकॉम ने अब तक इस प्रतियोगिता में कुल सात पदक जीते हैं, जिसमें छह स्वर्ण और एक रजत पदक शामिल है। मैरी ने वर्ष 2002 से 2010 तक स्वर्ण जीता व वर्ष 2001 में रजत पदक अपने नाम किया।
इससे पहले मैरीकॉम ने सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर कोरिया की किम ह्यांग मी को हराया। मैरीकॉम ने ह्यांग मी को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले उन्होंने प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में चीन की यू वू 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था