पश्चिम बंगाल – कस्टम ने 10 हजार फेंसिडिल की बोतलें की जब्त

बंगाल

कस्टम के प्रिवेंटिव कमिश्नरेट के विशिष्ट खुफिया अधिकारियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 2 तारीख की रात को बंगांव के रास्ते से बांग्लादेश के लिए जाने वाले डानकुनी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक को रोका गया। जिसमे से लगभग 10 हजार फेंसिडिल की बोतलें जब्त की गई जिसका मूल्य ₹ 18.5L है।

Share from here