पांच किलोग्राम सोने के साथ दो गिरफ्तार

कोलकाता

सिलीगुड़ी। डीआरआई की टीम ने सोना तस्करी की बड़ी खेप को नाकाम करते हुए पांच किलो ग्राम सोने के साथ दो लोगों को पकड़ा है।

जब्त की गई सोने की कीमत दो करोड रुपये बताये जा रहे हैं। शनिवार को पूर्व सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ पर अभियान चलाकर पांच किलोग्राम सोने के साथ दो लोगों को धर दबोचा जो रिश्ते में पिता-पुत्र हैं।

आरोपितों की पहचान जयगांव निवासी श्याम सेवा (50) और बिकी सेवा (29) के रूप में हुई है।

डीआरआई के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे डीआरआई के अधिकारियों ने दार्जिलिंग मोड़ पर भूटान से आ रहे एक वाहन को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर पांच किलो सोना बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह सोना भूटान से लाया गया है और सिलीगुड़ी के रास्ते कोलकाता ले जाया जाने वाला था। डीआरआई आगे की जांच में जुट गई है।

Share from here