कोलकाता। केंद्रीय खुफिया राजस्व ब्यूरो (डीआरआई) की टीम ने बड़ाबाजार से 6.42 करोड़ रुपये के सोना, चांदी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक की पहचान अनुराग जालान के तौर पर हुई है और दूसरे का नाम बैकुंठ प्रसाद है। डीआरआई के पूर्वी क्षेत्रीय उपनिदेशक पार्थ प्रतिम बसु ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बांग्लादेश सीमा से गैरकानूनी विदेशी सोने, चांदी की तस्करी उत्तर 24 परगना जिले के जरिए की गई थी। तस्करों ने सोने, चांदी को गला कर बिस्कुट और छड़ में बदल दिया था और उसे कोलकाता के बड़ा बाजार में तस्करी करने पहुंचे थे। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम तीन नम्बर चेतन सेठ स्ट्रीट में स्थित रूपम साड़ी के दफ्तर में जा पहुंची। एक दूसरी टीम 43 नम्बर नलिनी सेठ रोड में मौजूद जालान बुलियन एंड ज्वेलर्स के दफ्तर में पहुंची और तीसरी टीम 48 नम्बर मनोहरदास स्ट्रीट स्थित बुलियन बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर में छापेमारी की।
तीनों जगहों से कुल 10 किलो सोने के बिस्किट और 429 किलो चांदी के छड़ बरामद किए गए। इसकी कुल कीमत 6.42 करोड़ रुपये है। दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है।
