लॉस एंजेल्स। व्हाइट हाउस की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि राष्ट्रपति के वेस्ट विंग में काम करने वाले एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। बता दें, व्हाइट हाउस में कार्यरत स्टाफ़ का हर रोज़ टेस्टिंग होती है, जिसका परिणाम चंद मिनटों में आ जाता है।
उपराष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सचिव काटी मिलर कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। यह एक सप्ताह में दूसरा मामला है, जो संक्रमित पाया गया है। ट्रम्प ने ख़ुद इसकी जाकारी देते हुए कहा कि वह एक सप्ताह पहले परीक्षण में नेगेटिव पाई गई थीं।
