21 जुलाई की रैली के लिए आज महानगर अचल होने की संभावना है। हर जगहों से लोग धर्मतल्ला के लिए निकलना शुरू कर चुके है। श्यामबाजार पांच माथा मोड़ से शुरू होने वाला तृणमूल कांग्रेस का जुलूस भूपेन बोस एवेन्यू, बिधान सरणी, कॉलेज स्ट्रीट, गणेश चंद्र एवेन्यू-सेंट्रल एवेन्यू होते हुए धर्मतला में सभा स्थल तक पहुंचेगा।
21 जुलाई – महानगर के कई रास्ते पर रहेगा जाम
हाजरा मोड़ से जुलूस श्यामाप्रसाद मुखर्जी रोड, आशुतोष मुखर्जी रोड, जवाहरलाल नेहरू रोड होते हुए धर्मतल्ला पहुंचेगा। हावड़ा स्टेशन से रवीन्द्र सेतु, ब्रेबोर्न रोड, इंडिया एक्सचेंज प्लेस, पोद्दार कोर्ट, सेंट्रल एवेन्यू होते हुए लोग कार्यक्रम स्थल तक पहुचेंगे। इसी तरह, सियालदह से निकलने वाला जुलूस एजेसी बोस रोड, मौलाली क्रॉसिंग, एसएन बनर्जी रोड, जवाहरलाल नेहरू रोड से होते हुए धर्मतल्ला की ओर बढ़ेगा। वहीं महाजाति सदन के सामने से एक जुलूस सेंट्रल एवेन्यू होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगा।
21 जुलाई – पंचायत चुनाव के बाद पहली रैली
पंचायत चुनाव में भारी जीत के बाद आज तृणमूल कांग्रेस की यह पहली रैली है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यह आखिरी 21 जुलाई की रैली है। मुख्य मंच को तीन भागों में बांटा गया है। मंच के पहले हिस्से में सीएम ममता बनर्जी बैठेंगी। इसमें अभिषेक बनर्जी समेत तृणमूल के शीर्ष नेता और आमंत्रित लोग होंगे। मंच के दूसरे भाग पर शोक संतप्त परिजन और तृणमूल सांसद बैठेंगे। तीसरे मंच पर विधायक और अन्य लोग होंगे।