breaking news

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी वेतन क्यों रोका जा रहा है? फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचे 269 शिक्षक

बंगाल

सुप्रीम कोर्ट ने 269 नौकरियों को रद्द करने पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में पक्षकार बनाकर उनके बयानों पर सुनवाई करने का आदेश दिया था। इसी तरह उन 269 लोगों को मामले से जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं इस बीच ये सभी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। सुप्रीम कोर्ट के निलंबन के बाद भी उन्हें सेवा में दोबारा शामिल होने की अनुमति नहीं मिली है और उनका वेतन भी रुका हुआ है। इस अनुरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने मांग की है कि उनका वेतन तत्काल शुरू किया जाए।

Share from here