breaking news

अफगानिस्तान छोड़ने की जल्दी में विमान के टायर पकड़कर लटके, उड़ते विमान से गिरे, हुई मौत

विदेश

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बीच लोगों में देश छोड़कर निकलने की अफरातफरी मची हुई है। सुबह से ही सभी ने काबुल एयरपोर्ट की व तस्वीरे देखी जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहाँ के लोगों में कितनी दहशत है।

 

लोगों मे दहशत इतनी है कि काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले एक विमान में जब जगह नही मिली तो तीन लोग टायर पकड़ के ही लटक गए। विमान उड़ते ही उनका देश छोड़ने का सपना धराशायी हो गया और तीनों नीचे गिर गए जिसके कारण तीनों की मौत हो गई।

Share from here