Suryakumar Yadav : क्या लगातार 3 गोल्डन डक तय करेंगे सूर्यकुमार यादव का ODI career

खेल विचार मंच

T20 में शानदार प्रदर्शन करके सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारतीय टीम को कई मैच जीताएं हैं। चाहे वो क्रिकेट फेन्स हो या फिर खिलाडी, सभी ने सूर्य कुमार यादव के प्रदर्शन को सलाम किया है। अपने प्रदर्शन के बल पर वनडे और टेस्ट में जगह पाने वाले सूर्यकुमार यादव के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज एक बुरे सपने से कम नहीं रही। तीन मैचों की श्रृंखला में सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तीन मैच खेले और तीनों बार गोल्डन डक यानि शून्य पर आउट हो गए। सूर्य ने सिर्फ तीन गेंद ही खेली। २ बार पगबाधा और एकबार बोल्ड हुए। उनके इस प्रदर्शन के बाद से ही उनके वनडे कैरियर पर बात होने लगी। कुछ लोगों ने हार का जिम्मेदार सिर्फ सूर्यकुमार यादव को बताया तो कुछ ने तो इसे उनके वनडे क्रिकेट का अंत ही बता दिया लेकिन क्या सिर्फ 3 मैच किसी बल्लेबाज का कैरियर निर्धारित कर सकता है? अगर बात मौकों की करें तो भारतीय टीम में अब भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हे चयनकर्ता मौके पर मौके दिए जा रहें है पर वे उन मौकों को भुनाने में असफल हो रहें हैं। इनसब के अलावा ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार ने भारत की वर्ल्ड कप की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

तीसरे वनडे में Suryakumar Yadav का बदला बैटिंग आर्डर

दरअसल रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को तीसरे वनडे में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा। जबकि वो वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं। सूर्यकुमार यादव का बैटिंग ऑर्डर बदलने का मतलब कहीं ना कहीं ये है कि कप्तान और टीम मैनेजमेंट का उनसे भरोसा डगमगा गया था। आकाश चोपड़ा ने इस विषय पर ट्वीट कर लिखा कि, ‘आखिरी वनडे में सूर्यकुमार यादव को मौका देना सही था लेकिन नंबर 7 पर भेजना गलत था। अगर आप किसी के साथ खड़े हैं और उनकी काबिलियत पर भरोसा रखते हैं तो वो आपको दिखाना भी होगा।’

रोहित शर्मा ने किया बचाव

रोहित ने खराब फॉर्म के बावजूद अपने साथी का एक बार फिर से समर्थन भी किया है। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि – ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में महज तीन ही गेंद खेल पाए। यह किसी के साथ भी हो सकता है। वह तीन बेहतरीन गेंदों पर आउट हुआ, इस मैच की बात करें तो उसने शॉट गलत चुन लिया था। आखिरी मैच में सातवे नंबर पर खिलाने पर रोहित शर्मा ने कहा कि ‘हम उसे पहले से जानते हैं, वह स्पिन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करता है। इसलिए हमने उसे बाद के लिए बचा कर रखा था जिससे वह आखिरी के 15-20 ओवरों में खुलकर बल्लेबाजी कर सके।’

Suryakumar Yadav के अलावा इन बल्लेबाजों ने भी किया निराश

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) अपना खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ उनका ही प्रदर्शन ख़राब रहा। अगर बात करें अन्य बल्लेबाजों की तो शुभमण गिल ने पूरी श्रृंखला में 57 रन बनाए, कोहली ने 89 रन, रोहित ने दो मैचों में 43 तो पंड्या ने 66 रन बनाएं। मौके पर मौके पाने वाले केएल राहुल ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज रहें जिन्होंने सीरीज में 100 का आंकड़ा पार किया। इन आंकड़ों को देखते हुए और अन्य खिलाडियों को दिए गए मौकों को देख यह जरूर कहा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का ODI career लगातार तीन गोल्डन डक तय नहीं कर सकते। अगर सूर्यकुमार यादव को आगे वनडे में मौका नहीं मिलता है तो भारतीय टीम के पास रजत पाटीदार, संजू सैमसन कई विकल्प मौजूद हैं।

Share