नई दिल्ली। दिल्ली की मॉडल टाउन सीट से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। राज्य चुनाव आयोग ने शनिवार को मिश्रा पर 48 घंटे के लिए प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध शनिवार शाम पांच बजे से प्रभावी हो गया है और अगले 48 घंटों तक रहेगा।
आयोग ने यह प्रतिबंध उनके विवादित ट्वीट को लेकर लगाया है। मिश्रा पर गुरुवार को मॉडल टाउन थाने में इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई थी। मिश्रा ने कहा, “मैंने सच बोला है, कोई कानून का उल्लंघन नहीं किया है। मुझ पर जिस तरह से एफआईआर दर्ज हुई, वह एक तरह की ज्यादती है क्योंकि दंगा करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं, भड़काऊ भाषण देने वाले खुलेआम घूम रहे हैं, पुलिस पर पत्थर मारने वाले खुलेआम घूम रहे हैं। हमने एक ट्वीट कर दी तो एफआईआर कर दी।”
इसी बीच हरिनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार तेजेंदर पाल सिंह बग्गा को भी चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। आयोग ने बग्गा के चुनावी सॉन्ग- “बग्गा, बग्गा, हर जगह..” को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है।
उल्लेखनीय है कि मिश्रा ने एक ट्वीट में दिल्ली चुनाव की तुलना भारत बनाम पाकिस्तान के मैच से की थी। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान बताया था। मिश्रा ने लिखा था कि आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं, जवाब में आठ फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा। जब-जब देशद्रोही, भारत में पाकिस्तान खड़ा करेंगे, तब-तब देशभक्तों का हिंदुस्तान खड़ा होगा।
चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना और उन्हें नोटिस भेजा था।
