जयपुर। राजस्थान में बुधवार सुबह पांच नये व्यक्तियों में कोरोना विषाणु के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इनके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढक़र 348 हो गई हैं। बुधवार को जयपुर में 3 और बांसवाड़ा व बीकानेर में 1-1 नया संक्रमित मिला।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार जयपुर में चार साल की बालिका, 40 साल का पुरुष और एक महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें से 2 संक्रमित घाटगेट तथा 1 मरीज रामगंज इलाके में मिला है।
इनके अलावा बीकानेर में 21 साल की महिला तब्लीगी जमात के संक्रमित के संपर्क में आने तथा बांसवाड़ा में 50 साल की महिला पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है।
