पश्चिम बंगाल भर्ती घोटाला मामले में एसएससी के ग्रुप डी के 50 कर्मचारी सीबीआई के निजाम पैलेस स्थित कार्यालय में पेश हुए। इनमें से ज्यादातर हाईकोर्ट के आदेश पर काम पर गए हैं। नौकरी कैसे मिली? सेसीबीआई हावड़ा के अमता और बगनान इलाके के विभिन्न स्कूलों के इन 50 कर्मचारियों से जानना चाहती है कि उन्हें प्रभावशाली सोर्स से या आर्थिक लेन-देन से नौकरी मिली है या नहीं।
