500 Rupee Note with Star symbol

500 Rupee Note with Star symbol – क्या स्टार चिन्ह वाला 500 का नोट है नकली? जानें सच

देश

सोशल मीडिया पर 500 रुपये के नोट (500 Rupee Note with Star symbol) को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे बताया गया है कि नोट के सीरियल नंबर के बीच में स्टार चिन्ह (*) बना हुआ है। पोस्ट में स्टार चिन्ह (*) वाले 500 के नोट को नकली बताया गया है।

500 Rupee Note with Star symbol

साथ ही पोस्ट में लिखा गया है कि बैंक ने भी इस नोट को लौटा दिया है। सोशल मीडिया पर 500 के नोट से जुड़ी पोस्ट वायरल होने के बाद सरकारी बयान भी सामने आया है।

पीआईबी ने इस पोस्ट को फर्जी और भ्रामक करार दिया है। पीआईबी ने कहा है कि सीरियल नंबर के बीच में स्टार चिन्ह वाले 500 रुपये के नोट को नकली बताने वाले मैसेज फर्जी हैं।

500 Rupee Note with Star symbol

ऐसे में लोगों को इस तरह की पोस्टों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। पीआईबी ने कहा कि 2016 के दिसंबर से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस तरह के स्टार के साथ नोट को जारी किया था।

Share from here