सोशल मीडिया पर 500 रुपये के नोट (500 Rupee Note with Star symbol) को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे बताया गया है कि नोट के सीरियल नंबर के बीच में स्टार चिन्ह (*) बना हुआ है। पोस्ट में स्टार चिन्ह (*) वाले 500 के नोट को नकली बताया गया है।
500 Rupee Note with Star symbol
साथ ही पोस्ट में लिखा गया है कि बैंक ने भी इस नोट को लौटा दिया है। सोशल मीडिया पर 500 के नोट से जुड़ी पोस्ट वायरल होने के बाद सरकारी बयान भी सामने आया है।
कहीं आपके पास भी तो नहीं है स्टार चिह्न (*) वाला नोट❓
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 26, 2023
कहीं ये नकली तो नहीं❓
घबराइए नहीं ‼️#PIBFactCheck
✔️ ऐसे नोट को नकली बताने वाले मैसेज फर्जी है।
✔️ @RBI द्वारा दिसंबर 2016 से नए ₹500 बैंक नोटों में स्टार चिह्न (*) की शुरुआत की गई थी
🔗https://t.co/2stHgQNyje pic.twitter.com/bScWT1x4P5
पीआईबी ने इस पोस्ट को फर्जी और भ्रामक करार दिया है। पीआईबी ने कहा है कि सीरियल नंबर के बीच में स्टार चिन्ह वाले 500 रुपये के नोट को नकली बताने वाले मैसेज फर्जी हैं।
500 Rupee Note with Star symbol
ऐसे में लोगों को इस तरह की पोस्टों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। पीआईबी ने कहा कि 2016 के दिसंबर से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस तरह के स्टार के साथ नोट को जारी किया था।