breaking news

69th National Film Awards – Sardar Udham Singh और RRR का जलवा, Allu Arjun को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, जानें डिटेल्स

देश मनोरंजन
  • Best Hindi Film – Sardar Udham singh
  • Best Actor – Allu Arjun
  • Best Actress – Alia bhatt – Kirti Sanon
  • Best Supporting Actors – Pallavi Josi – pankaj tripathi

69th National Film awards में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया है। बेस्ट हिंदी फ़िल्म का अवार्ड फ़िल्म Sardar Udham singh ने जीता। Best Actor Award Allu Arjun (पुष्पा) ने जीता। आलिया भट्ट और कृति सेनन को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘मिमी’ के लिए Best Actress का पुरस्कार मिला।

69th National Film Awards

फिल्म ‘शेरशाह’ ने स्पेशल जूरी पुरस्कार जीता। श्रेया घोषाल ने फिल्म ‘इराविन निज़ल’ के गाने ‘मायावा चयावा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का पुरस्कार जीता। फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘कोमुराम भीमुडो’ के लिए काला भैरव ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक का पुरस्कार जीता।

RRR ने संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार जीता। Pallavi Joshi ने Kasgmir files के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता और Pankaj Tripathi ने MIMI के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता।

रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता। छैलो शो ने सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का पुरस्कार जीता और 777 चार्ली ने सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म का पुरस्कार जीता।

Share from here