देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,617 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 89,12,907 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में 44739 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 83,35,109 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस दौरान 474 की मौत हुई है और कुल 1,30,993 लोगों की जान गई है। इस समय देश में 4,46,805 एक्टिव केस हैं।