sunlight news

टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या को लेकर जगद्दल में तनाव

बंगाल

उत्तर 24 परगना के जगद्दल में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। इसके साथ ही इलाके में बमबाजी भी की गई है। इलाके में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

 

उधर टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या को लेकर बीजेपी और टीएमसी  के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया  है। पुलिस के अनुसार बुधवार की रात को जगद्दल के पालघाट इलाके में आकाश प्रसाद नाम के 24 वर्षीय युवक को उसके घर से कुछ लोग बुला कर ले गए। उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। आकाश टीएमसी के टाउन प्रेसिडेंट सोमनाथ सोम का समर्थक बताया जाता है ।

 

आकाश के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सोमनाथ सोम के समर्थक होने के कारण अशोक साव नाम का एक तृणमूल समर्थित बदमाश उसे ले गया और उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। उसके बाद इलाके में बमबाजी करते हुए भागने में सफल रहे।

 

दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के टाउन प्रेसिडेंट सोमनाथ सोम का कहना है कि इस मामले में टीएमसी का कोई संबंध नहीं है, जबकि बीजेपी के एमपी अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि आकाश साव की पहचान बदमाश के रूप में होती थी। वह कई अपराधों के साथ जुड़ा हुआ था, लेकिन तृणमूल कार्यकर्ता नहीं था। इस घटना से बीजेपी का कोई संबंध नहीं है। जगद्दल थाना पुलिस की निष्क्रियता के कारण यह घटना घटी। 

Share from here