sunlight news

हिंसक राजनीति की दवाई संविधान में : बाबुल सुप्रियो

बंगाल
कोलकाता। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि बंगाल सरकार केंद्र को कमजोर समझ रही है। लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है। कानून-व्यवस्था व प्रशासन पूरी तरह से विध्वस हो गया है। प्रशासन स्थिति को नियंत्रण करने में विफल रहा है, लेकिन हिंसक सरकार की दवाई संविधान में हैं।
सुप्रियो ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है कि अभी छह माह चुनाव में हैं, तो आप लगातार हिंसा करते रहें और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करते रहें। पीएम मोदी ने भी हिंसा पर चिंता जताई है। दवाई का मतलब राष्ट्रपति शासन ही है और भाजपा इसकी लगातार मांग कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार प्रजातांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास करती है। हालांकि ममता बनर्जी इसे दुर्बलता नहीं समझें।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता हमारे साथ है। अगर ममता दीदी सत्ता में हैं, तो यह सब पुलिस और प्रशासन के राजनीतिकरण और दुरुपयोग के कारण है। मेरा मानना है कि हम बंगाल में 200 से अधिक सीटों के साथ चुनाव जीतेंगे, लेकिन चुनाव के पहले भय दिखाने का परिणाम काफी खराब हो सकता है। 
Share from here