देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 43 हजार 82 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 93 लाख 9 हजार के पार हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 492 लोगों की मौत के साथ ही कुल मृतकों की संख्या भी बढ़कर 1 लाख 35 हजार 715 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 हजार 379 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 87 लाख 18 हजार 517 हो गई है। देश में फिलहाल कोरोना के 4 लाख 55 हजार सक्रिय मामले हैं।