पश्चिम बंगाल में कूच बिहार से विधायक मिहिर गोस्वामी ने दिल्ली पहुंच कर तृणमूल से इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इससे पहले मिहिर गोस्वामी निशिथ प्रमाणिक के साथ दिल्ली रवाना हुए थे, तब से ही माना जा रहा था कि वे भाजपा का दामन थामेंगे। दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय द्वारा भाजपा में उनका स्वागत किया गया।
