केन्द्रीय मंत्री और फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिये लाल लाजपतराय ( हैलट ) के मेडिसिन आइसीयू में भर्ती कराया गया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि ने बताया कि सांसद साध्वी निरंजन ज्योति कोरोना संक्रमित हो गई हैं।
परीक्षण में शुक्रवार देर रात पुष्टि होने के बाद उन्हें कोविड आइसीयू में शिफ्ट किया गया है। बताया कि साध्वी को तीन दिन पहले दिल्ली में बुखार भी आया था। दिल्ली में तीन दिन पहले वह दो लोगों के संपर्क में आईं थीं, जो बाद में कोरोना संक्रमित मिले।
दिल्ली से यहां आने के बाद से उन्हें सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गई थी, इसलिए उन्हें मेडिसिन आइसीयू में निगरानी में रखा गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें न्यूरो साइंस सेंटर स्थित कोविड आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। उनका इलाज चल रहा है।
